कोविड से सतर्क रहने रेलवे कॉलोनी में चलाया गया जागरूकता अभियान


कालोनी वासियों को वितरित किए गए मास्क और सैनिटाइजर
अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/Khabar Nation
विदिशा। रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं उसके बारे में सतर्क रहने संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत रेल कमियों ने कालोनी परिसर में घूम-घूमकर कालोनी वासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के बारे में सावधानियां बरतने के सम्बंध में जानकारी देते हुए उससे बचने के सभी उपायों को समझाया गया। साथ ही इस घातक विषाणु से बचने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर रेलकर्मियों ने कालोनी वासियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किये और कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने, इसके प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने, सदैव मास्क-फेस कवर पहनने, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखने, अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह धोने हेतु अपील की।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment