नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव की मेहनत रंग लाई श्री गणेश संस्कृत विद्यालय के 5 छात्र आज होगे सम्मानित

 

नेता प्रतिपक्ष ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए 2008 में शुरू किया था निःशुल्क संस्कृत विद्यालय

खबर नेशन / Khabar Nation 

 

भोपाल। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल की पूर्व मध्यमा( दसवीं) की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची के प्रथम 10 विद्यार्थियों में श्री गणेश संस्कृत विद्यालय गढ़ाकोटा के 5 छात्र शामिल हुए है। सभी चयनित विद्यार्थियों को शुक्रवार 3 जनवरी को सिंधु भवन भोपाल में सम्मानित होंगे। चयनित सभी छात्रों को नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। यह विद्यालय मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने 2008 में प्रारंभ किया था। यहां पर विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा सुविधाएं दी जाती हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने चयनित सभी छात्रों सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को इस अभूतपूर्व उपलब्धि की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री भार्गव ने छात्रों की इस सफलता पर कहा कि ऐसे सार्थक परिणाम जहां और अधिक काम करने के लिए प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं, वहीं आत्मसंतुष्टि की अनुभूति भी प्रदान करते हैं। विगत ग्यारह वर्षों की मेरी इस साधना को विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सार्थकता प्रदान की है।

 

नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव की मेहनत रंग लाई

भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव नें 2008 में गढ़ाकोटा स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर मे श्री गणेश संस्कृत विद्यालय प्रारंभ किया था। इस विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु आवास,वस्त्र, भोजन, व शिक्षा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है। संस्कृत, संस्कृति, वेद, कर्मकांड इत्यादि के साथ साथ विद्यार्थियों को अन्य सभी लौकिक विषयों विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, इत्यादि की भी शिक्षा दी जाती है।

 

ये छात्र होंगे सम्मानित

प्रदेशस्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों में रमाकांत दुबे निवासी- सागर, आशीष समदरिया निवासी- ग्राम कुंवरपुर, राज दुबे निवासी- रहली, रितिक तिवारी निवासी- ग्राम भैंसा, रमन गंगेले निवासी- ग्राम बलेह शामिल है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment