ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों ने असंभव को संभव कर दिखाया - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव फॉर सोशल चेंज इन डिसेब्लड के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित
 

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्यप्रदेश का आयोजन में 250 से अधिक गणमान्य लोगों ने भाग लिया

खबर नेशन/ Khabar Nation 

भोपाल। ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों ने असंभव को भी संभव करके दिखा दिया है। इन खिलाड़ियों ने अपनी एकाग्रता से यह सिद्ध कर दिया है कि वे क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। ये खिलाड़ी मन की आँख से देखते हैं। इनका व्यक्तित्व, मन एवं विचार शुद्ध और पवित्र हैं। ईश्वर ये यही प्रार्थना है कि इन खिलाड़ियों का जीवन स्नेह, प्रेम और आत्मीयता से भरा रहे। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मप्र के दिव्यांग खिलाड़ियों के कल्याण एवं अवसरों की सुगम्यता के क्षेत्र में हुए नवाचार एवं चुनौती पर केंद्रित कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि श्मन के हारे हार है-मन के जीते जीत।श् हमें सकारात्मक रहते हुए आत्म-विश्वास के साथ जीवन के सभी क्षेत्र में कर्मरत रहना चाहिए। उन्होंने खेल सहित जीवन के सभी क्षेत्र में प्रतिभागियों की सफलता और सुखी जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में स्वीटजरलैंड से मार्टिन आर्मब्रस्टर एवं यूएसए से आए कमर्शियल पायलट पीटर एंड मैडम कैलिन योग और आध्यात्म के लिए इन्होंने अपने जीवन को समर्पित किया। ऐसे समर्पित व्यक्तित्व ने कार्यक्रम के प्रति उत्साह और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने भविष्य में ब्लाइंड क्रिकेट को अपने जीवन का हिस्सा बना करके कार्य करने का संकल्प लिया। ब्लाइंड क्रिकेट के पितामह कहे जाने वाले जॉर्ज इब्राहिम ब्लाइंड क्रिकेट के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर जी के महंतेश, महासचिव डायबिटीज ऑन ऐसी कई हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सेम ब्लाइंड अभय शर्मा  अंतर्राष्ट्रीय हास्य कलाकार है, जिन्होंने हंसी के ठहाकों के साथ एक शमा बांधा। परम वीर चक्र विजेता श्री योगेंद्रसिंह यादव ने कारगिल युद्ध में टाइगर हिल जीतने का वृतांत सुनाया। जिससे सभी के दिलों में ऐसे छा गया जैसे यह सभी लोग उस युद्ध में शामिल हो गए हो लोगों की आंखों में आंसू एवं भारत माता की जय के नारे थे। अंत में बाबा मौर्य ने भारत माता की आरती एवं सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। विश्व आध्यात्मिक संस्थान के संस्थापक डॉ रघुवीर सिंह गौर ने सभी को आशीर्वचन दिया और भविष्य में खिलाड़ी सफल और सार्थक जीवन जिएंगे ऐसी सभी को शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया।
ब्लाइंड क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए खेल के क्षेत्र में एक सशक्त औऱ सुगम्य वातावरण की निर्मिति सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है इसके बाबजूद दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए चुनोतियाँ अभी भी कम नही है। कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी श्री सुरेन्द्र सिंह, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, बाल आयोग के अध्यक्ष श्री दविन्द्र मोरे, मध्यप्रदेश के दिव्यांग तैराक श्री सत्येन्द्र लोहिया, बाल आयोग के एक दिवसीय अध्यक्ष श्री प्रियांश बालमाटे, दिव्यांग तैराक श्री अब्दुल कादरी सहित 250 से अधिक गणमान्यजन एवं प्रदेश भर से प्रमुख दिव्यांग खिलाडी उपस्थित थे। 

 लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment