आसमान में उड़ता गुब्बारा मतदान करने का दे रहा संदेश

कटनी : मंगलवार, सितम्बर 19, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
कटनी (18 सितंबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद तथा सी.ई.ओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में कटनी जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत कटनी शहर में हवा में छोड़ा गया गुब्बारा राहगीरों एवं मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह गुब्बारा कार्यालय नगर पालिक निगम कटनी की छत तथा कार्यालय कलेक्ट्रेट मे लगाया गया है। इस हवा में उडते गुब्बारे के माध्यम से ‘‘कटनी होगा नंबर वन वोट करेगा जन जन’’ तथा ‘‘हम कटनी है- वोट करेंगे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे ’’ संबंधी जागरूकता स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करनें तथा आगामी निर्वाचन के दौरान जिले का मतदान प्रतिशत बढानें का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999