हितग्राहियों को समय पर ब्याज अनुदान न मिलने पर एडीसी ने ली बैंकर्स की बैठक

 

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल। सोमवार को नगर निगम के अपर आयुक्त मेहताब सिंह ने एनयूएलएम योजना के हितग्राहियों को समय पर ब्याज अनुदान न मिलने को लेकर बैंकर्स की बैठक ली। बैंकर्स के साथ समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त श्री सिंह ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द हितग्राहियों का डाटा उपलब्ध कराया जाए। वहीं बैठक में आमंत्रित के बावजूद 3 बैंकर्स के शामिल न होने पर नाराजगी जताते हुए लीड बैंक को इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा।

 

सोमवार को माता मंदिर हर्षवर्धन काम्पलेक्स स्थित नगर निगम मुख्यालय में अपर आयुक्त मेहताब सिंह ने एनयूएलएम योजनाअंतर्गत मुख्यमंत्री आर्थिक स्वरोजगार कल्याण योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में 30 बैंकर्स को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल ग्रामीण बैंक और आंध्रा बैंक के प्रतिनिधिगण उपस्थित नहीं हुए। इस पर अपर आयुक्त श्री सिंह आप्रसंता व्यक्त की। समीक्षा के दौरान सभी उपस्थित बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द हितग्राहियों को ब्याज अनुदान की राशि जारी कर डाटा निगम को उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर आयुक्त मेहताब सिंह के अलावा एलडीएम शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, जिला अग्रणी बैंक और निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment