शिक्षित-अशिक्षित बेरोजगार युवाओं में रोजगार की एक तड़प है,

कांग्रेस सरकार बनने पर इस वर्ग का ध्यान रखा जायेगा: कमलनाथ

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल, आज का नौजवान हमारे प्रदेश का भविष्य तय करेगा और यदि उसका भविष्य की अंधकार में रहेगा तो वह कैसे अपना भविष्य बनायेगा। हमारे प्रदेश को आज बेरोजगारी को लेकर कहां घसीटा जा रहा है। लाखों युवा शिक्षित-अशिक्षित बेरोजगार हैं। उनमें काम करने की एक तड़प हैं पर उनके हाथों में काम नहीं है। बेरोजगार प्रकोष्ठ का मतलब क्या है लोगों को जोड़ने का मौका है यह आपके ऊपर है यह एक संगठन का दायित्व है कि बेरोजगार प्रकोष्ठ के माध्यम से आप युवाओं को जोड़िए, इसमें बहुत सारे नए लोग जुड़ेंगे जो कांग्रेस में विश्वास नहीं करते उनको राजनीति से कोई मतलब नहीं पर बेरोजगार के नाम से वे लोग आपके साथ अवश्य जुड़ जाएंगे। कांग्रेस सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं के हित के लिए सरकार कदम उठायेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के भूतल स्थित सभाकक्ष में मप्र कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षांे की बैठक को संबोधित करते हुये यह बात कही।
मप्र कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने श्री कमलनाथ जी को अवगत कराते हुये कहा कि प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं को संगठन से जोड़ने का किया जा रहा है। सभी जिला अध्यक्षों की समीक्षा रिपोर्ट बैठक के दौरान बुलायी गई और सभी के कार्यों को देखा गया। सभी जिलों में प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही प्रदेश में इस संगठन के माध्यम से बड़ी संख्या में बेरोजगार कार्यकताआंे को एकत्रित किया जायेगा, इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए उनसे एक फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमें उसकी संपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है। भविष्य में बेरोजगार प्रकोष्ठ का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।  
बेरोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वय महावीर जैन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी और बैठक में आये सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष जे.पी. धनोपिया, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, साध्वी रिचा गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी सहित बेरोजगार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment