निर्धन वर्ग के हितों का ध्यान रखना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में

आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने 3 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

भोपाल :   सितम्बर , 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में निर्धन वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएँ बनाकर उनका क्रियान्वयन कर रही है। निर्धन वर्ग का समग्र विकास हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है। श्री कावरे रविवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम ओरम्हा में 3 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जनता से जो वादे किये गये थे, उन्हें ईमानदारी से पूरा किया जा रहा है। प्रयास है कि सरकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक जरूर पहुँचे। महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लाड़ली बहना योजना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि परसवाड़ा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। राज्य मंत्री श्री कावरे ने नेवर गाँव में करीब 50 लाख रूपये की नल-जल योजना, ग्राम सेरवी में 25 लाख रूपये लागत की जलाशय मरम्मत और नल-जल योजना के लिये 49 लाख, ग्राम खामी की नल-जल योजना 35 लाख रूपये, दुरेंदा में 35 लाख रूपये लागत की नल-जल योजना, ग्राम सुरिया में 50 लाख रूपये लागत की नल-जल योजना, ग्राम तुमड़ीटोला में सीसी रोड के लिये 3 लाख 50 हजार रूपये, डोंगरबोड़ी में जलाशय मरम्मत के लिये 44 लाख रूपये और ग्राम टबेझरी में 3 लाख रूपये लागत के सभा-मंच निर्माण का भूमि-पूजन किया।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment