केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देना कर्मचारियों के जीवन में नई खुशहाली लाएगा

प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में लिये गये अभूतपूर्ण निर्णयों पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देना कर्मचारियों के जीवन में नई खुशहाली लाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी कर्मचारी बंधुओं की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भाजपा सरकार ने हमेशा कर्मचारियों के हितों की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मचारियों को भी पिछले दिनों बडा तोहफा दिया है। जिसके तहत संविदा कर्मियों का प्रतिवर्ष नवीनीकरण समाप्त करके नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश के साथ सभी सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सातवें वेतन आयोग के एरियर्स की किश्त, वार्षिक वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दिया है। समय समय पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कर्मचारियों की खुशहाली के लिए कदम उठाए है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि अब राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा, जिसका एरियर जनवरी से जून तक 3 समान किश्तों में दिया जाएगा। यह 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से दिया जायेगा।
श्री शर्मा ने कहा कि छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार ने कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदान करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2014 में 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले राज्य के कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान प्रदान किया गया था। ऐसे शासकीय सेवक जो 1 जुलाई 2023 अथवा उसके पश्चात् 35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेंगे, उन्हें चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment