एमसीयू के रीवा परिसर के नवीन भवन का 20 सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

नवीन परिसर विंध्य क्षेत्र की पत्रकारिता जगत में बनाएगा विशिष्ट पहचान- जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल

खबर नेशन/ Khabar Nation

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री जनार्दन मिश्र उपस्थिति रहेंगे। जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने इसे विश्वविद्यालय की सतत प्रगति का एक और स्वर्णिम सोपान बताते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रदेश के साथ विंध्य क्षेत्र के युवा छात्रों के लिए पत्रकारिता जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में रीवा परिसर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने बताया कि एमसीयू रीवा परिसर में वर्ष 2016 से मीडिया व कम्प्यूटर के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के अनेक डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। जिनमें देशभर के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वर्तमान में इस परिसर से शिक्षा प्राप्त करके अनेक विद्यार्थी देश के नामी मीडिया संस्थानों व कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में यह परिसर रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में संचालित हो रहा था, लेकिन अब विश्वविद्यालय का स्वयं का भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें क्लासरूम, ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, अतिथि गृह, पुस्तकालय, कम्यूनिटी रेडियो, टीवी स्टूडियो और स्टुडेंट सेंटर बनकर तैयार है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment