विकास की श्रृंखला थमने नहीं दी जायेगी - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

भोपाल : , अगस्त , 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में वार्ड क्रमांक 36 में 65 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की जो श्रृंखला चल रही है, उसे थमने नहीं दिया जायेगा। उपनगर ग्वालियर में विकास के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हो रहे हैं। आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोड़ एव सीवर जैसी मूलभूत सुविधायें मिले तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा वार्ड 36 में जिन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया उनमें गेंडे वाली सडक पुलिया चौकी के पीछे प्रवेश द्वार, वाल्मीकि मंदिर से संतोषी माता मंदिर एवं मनीषा किराना स्टोर तक सीसी सडक एवं नाली निर्माण कार्य, कबीर आश्रम के पीछे मंदिर के पास सामुदायिक भवन एवं कबीर आश्रम से सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य, बकरा मंडी नाला पटाव कार्य, गेंडे वाली सडक से नहर पट्टर एवं राहुल शाक्य एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास सीसी निर्माण कार्य, सिकरवारी मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य, सूबे की पायगा की सभी गलियों में सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य, गेडें वाली सडक कमेटी हॉल के सामने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं गेंडे वाली सडक पीएचआई ऑफिस के सामने प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का भूमि पूजन शामिल हैं।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment