क़ाबलियत और हुनरमंदी से पहचान बनाने का दिया पैग़ाम

एक विचार Jun 05, 2019

खबर नेशन/Khabar Nation  

इंदौर। रानीपुरा कच्ची मस्जिद में मुफ़्ती-ए-मालवा हज़रत मौलाना वलीउल्लाह सिद्दीकी साहब ने ईदुल फित्र के मौके पर तक़रीर में पैग़ाम दिया कि मुसलमान खुशबू की तरह रहें,जिधर से गुजरे माहौल खुशगवार कर दें।उन्होंने कहा बच्चों को सिर्फ तालीम नहीं बल्कि बेहतर व आला तालीम दिलाएं।  उन्हें हुनरमंद बनाएं।क़ाबलियत और हुनरमंदी में आगे रहोगे तो तुम्हें तरक़्क़ी करने से कोई नहीं रोक सकता। 

मुफ़्ती-ए-मालवा हज़रत मौलाना वलीउल्लाह सिद्दीकी साहब ने असरदार लहजे में कहा मुसलमान अपना किरदार मजबूत कर अपनी शख्सियत को मिसाली बनाये। किरदार सही होगा तो कोई तुमसे नफ़रत कर ही नहीं पाएगा, न कोई तुम्हें डराएगा, न तुम किसी का हक़ मारोगे, न किसी की हिम्मत होगी कि वो तुम्हारा हक़ मारे। 

उन्होंने कहा दुनिया को अपने किरदार से बता दो कि इस्लाम अमन व सलामती का पैगाम देता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment