पारिवारिक एकजुटता को मजबूत करता है माहे रमज़ान

एक विचार Jun 03, 2019

गर्मी पर नन्हें रोज़ेदारों की इबादत भारी

रोज़ेदारों बन्दों ने गर्मी को हरा दिया

खबर नेशन/Khabar Nation  

इंदौर। मुस्लिम समाज के अन्नू पटेल का मानना है कि रमज़ान का अनुशासन पारिवारिक एकजुटता को भी मजबूत करता है। परिवार के बड़े सदस्यों के साथ मिलकर रोज़ा इफ्तार,सेहरी व नमाज़ बच्चों में अदब-तहज़ीब भी सिखाते हैं। रमजान का पाक महीना भीषण गर्मी होने के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय  में रोजे रखने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि तेज गर्मी के बावजूद भी रोजेदारों के हौसले बुलंद है। रोज़ेदार बन्दों ने तो मानों गर्मी को हरा दिया और हौसला नहीं तोड़ा।रमजान के इस पाक महीने में कई छोटे बच्चे भी 15 घंटे से अधिक समय तक भूखे रहकर रोजा रख रहे हैं। इसी नेक अमल में खजराना के पटेल समाज के  7 से 13 कई बच्चे रोज़ा रख रहे हैं और इबादत कर रहे हैं।जिससे मुस्लिम इलाक़ों में चहल पहल देखी जा सकती है। 

अन्नू पटेल के परिवार में सब भाई और उनके बच्चे एक साथ रोज़ा खोलते हैं। लाडले अमन पटेल रोज़ा इफ्तारी से पहले अपनी मम्मी का हाथ बंटाते हैं।दोस्तों के साथ गरीबों की मदद करने के संस्कार उनके वालिद (पिता) से मिले। अन्नू पटेल चाहते हैं  हर ग़रीब ईद की खुशियों में शामिल हो।

Share:


Related Articles


Leave a Comment