सरकार के संरक्षण में भाजपा दफ्तर में लिखी जा रही हैं सांप्रदायिक तनाव की स्क्रिप्ट

राजनीति Jan 04, 2018

गुजरात में आये चुनाव परिणामों के बाद आगामी विधानसभा चुनावों के पूर्व करा सकती हैं दंगे

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने प्रदेश में उज्जैन, सतना, सीहोर के बाद आज बुरहानपुर जिले में फैले सांप्रदायिक तनाव को लेकर सरकार के संरक्षण में भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रख ऐसे ओछी हरकतें करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि गुजरात में आये विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद भाजपा मुख्यालय में ही ऐसी घटनाओं की स्क्रिप्ट लिखी जा रही हैं, जिसमें विशेष केंद्र बिंदु मालवा-निमाड़ अंचल से संबंधित शहर/ जिले होंगे। 
 

मिश्रा ने कहा कि गुजरात में संपन्न विधानसभा चुनाव में आये ताजा परिणामों के बाद अपने प्रेरक संगठन के निर्देश पर भाजपा ने यह रणनीति तैयार की हैं, मप्र, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे प्रांतों में तो इस रणनीति पर क्रियान्वयन चालू हो चुका हैं। कांग्रेस को तो यहां तक आशंका हैं कि अब जातीय हिंसा भी भड़कायी जा सकती हैं। 
 

मिश्रा ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने आग्रह किया हैं कि वे अपने मातहत विभिन्न गुप्तचर इकाईयों के माध्यम से कांग्रेस के इस विषयक आरोप पर अभी से निगाह रखें, ताकि फिरकापरस्त ताकतें, चाहे वह कोई भी क्यों न हों, के मंसूबे पूरे न हो सके। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment