सत्ता का दुरुपयोग न करे कमलनाथ सरकार, हमें जवाब देना आता है: विजयवर्गीय

राजनीति Jul 29, 2019

खबर नेशन/Khabar Nation   

भोपाल। कमलनाथ सरकार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए ईओडब्लू और अन्य संगठनों का इस्तेमाल कर रही है। ये सत्ता का दुरुपयोग है और अगर ये सरकार ऐसा करती है, तो हमें जवाब देना आता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। ईओडब्लू द्वारा पूर्व मंत्री के सहयोगियों के यहां छापे मारे जाने, सरकार द्वारा विभिन्न घोटालों की जांच के आदेश दिए जाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश सरकार ये सोच रही है कि हम इन गीदड़ भभकियों से डर जाएंगे और विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाना बंद कर देंगे। लेकिन सरकार की ये सोच सही नहीं है, इनसे न भाजपा के नेता डरने वाले हैं न कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इस काम के लिए सत्ता का दुरुपयोग करती है, तो हमें उसका जवाब देना भी आता है।

भविष्य में दिखाई देगा कांग्रेस विधायकों का असंतोष

विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार तो बना ली, लेकिन जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। इसके चलते पार्टी के विधायकों को उनके क्षेत्रों में बहुत असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनता उनसे सवाल कर रही है। इसकी वजह से कांग्रेस के विधायकों में काफी असहजता और असंतोष है, जो आने वाले समय में दिखाई देगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment