एक्जिट पोल शेयर बाजार के तेजड़ियों की कमाई के लिये किया गया ?: भूपेन्द्र गुप्ता

राजनीति May 21, 2019

तेजड़ियों ने कमाये 5 लाख करोड़

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि एक्जिट पोल बौद्धिक कुटिलता से अधिक कुछ नहीं है। इसके माध्यम से शेयर बाजार के तेजड़ियों को करोड़ों रूपये की कमाई करवाई गई है। एक्जिट पोल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। जनता को यह भी नहीं बताया गया कि एक्जिट पोल के लिये कौन सा तरीका अपनाया गया। शेयर बाजार गलत अवधारणा के आधार पर बढ़ाये, जिससे जनता के धन का भारी नुकसान हुआ है।

अपनी बात के पक्ष में भूपेन्द्र गुप्ता ने एक्जिट पोल के आंकड़ों के खेल को स्पष्ट किया है। विभिन्न एक्जिट पोल एजेंसियों द्वारा किये परिणाम वास्तव में तो भारतीय जनता पार्टी की हार प्रदर्शित कर रहे हैं, किंतु केवल अंतिम आंकड़े में कुटिल हेराफेरी कर जीत की धारणा बनाने की चेष्टा की गई है। एक्जिट पोल पूरी तरह अंदाज और अनुमान के आधार पर किया गया है। उदाहरण के लिए एबीपी न्यूज का कहना है कि यूपीए को 130 सीटें मिलेंगी। जो कि 2014 में 59 सीटें थीं। अर्थात 2014 के मुकाबले भाजपा को 71 सीटों का झटका केवल यूपीए से हो रहा है तथा 45 सीटें बसपा-सपा गठबंधन को बताई हैं, इसका अर्थ है कि 2014 के मुकाबले 39 सीटों का नुकसान उत्तर प्रदेश में हो रहा है। इस तरह 71 और 39 मिलाकर 110 सीट भाजपा की 2014 के रिजल्ट के मुकाबले से कम हो रही हैं। 

गुप्ता ने कहा कि 2014 में चूंकि भाजपा की सीटें 273 रहीं हैं। अतः वर्तमान में उसकी 273 में से 110 कम होकर 163 सीटें बचेंगी ऐसा वर्तमान एक्जिट पोल के ही परिणाम बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रश्न उठता है कि अगर भाजपा को एबीपी पोल 163 सीट दे रहा है तो उसके एनडीए के घटक दल बची हुई 114 सीटें किन दलों के माध्यम से ला रही है? इसे स्पष्ट क्यों नहीं करती?

Share:


Related Articles


Leave a Comment