मुस्लिम नेता की उपेक्षा से नाराज़गी, मुख्यमंत्री को करेंगे शिकायत

राजनीति Apr 21, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। मुस्लिम नेताओं को कांग्रेस के अपने कार्यक्रमों में बुलाने से कन्नी काटने पर वबाल हो गया है। जिससे कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पंकज संघवी के समर्थन में देपालपुर में जगदीश पटेल के वेयर हाउस पर कार्यकर्ताओं के मिलन समारोह में मुस्लिम नेता को दरकिनार किये जाने से अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।वहीं मुस्लिम नेताओं ने कहा हमसे बगैर सलाह लिए शबे बराअत के अगले दिन बैठक और स्नेह भोज रखा,जिसमें मुस्लिम कार्यकर्ता रातभर जागकर इबादत करने और रोज़े की वजह से शामिल नहीं हो पाया। मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर सख़्त नाराज़गी का इज़हार किया जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी सोहराब पटेल को जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया गया।

सोशल मीडिया पर आमंत्रण में पंकज संघवी,जीतू पटवारी,विशाल पटेल,सदाशिव यादव,मोती सिंह पटेल के नाम तो दिए गए हैं, लेकिन जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी सोहराब पटेल का नाम नहीं दिया।अल्पसंख्यक कार्यकर्ता अनीस खान,अब्दुल मलिक आदि ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस को मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन मुस्लिम नेता नहीं। 

गौरतलब रहे कि जिला कांग्रेस में सदाशिव यादव और मोतीसिंह पटेल के मुकाबले हाजी सोहराब पटेल जनाधार वाले और अल्पसंख्यक समाज के बड़े असरदार नेता हैं, उनको देपालपुर के कार्यकर्ता मिलन समारोह में नाम नहीं दिए जाने से मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेंस पहुंची है। 

इस सम्बंध में कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी सोहराब पटेल का कहना है कि नाम नहीं दिया जाना मुद्दा नहीं बल्कि ये सम्मान की लड़ाई है।देपालपुर कार्यकर्ता मिलन समारोह में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी सोहराब पटेल का नाम नहीं होने से

उनके समर्थक खासे नाराज हैं। निमंत्रण  में दूसरे नेताओं के तो नाम दिए गए मगर हाजी सोहराब का नाम गायब कर दिया गया। समर्थकों ने सदाशिव यादव व अन्य की पार्टी फोरम पर शिकायत के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि दलितों और अल्पसंख्यकों के बगैर कैसे लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीत पाएगी।गौरतलब रहे कि विधानसभा चुनाव में राऊ सीट पर मुस्लिम बाहुल्य बांक पंचायत से कांग्रेस 10 हज़ार वोटों से जीती,वहीं सांवेर,देपालपुर से भी कांग्रेस को मुस्लिम समाज की तरफ से एकतरफा वोट दिए जाने के बाद भी उनकी उपेक्षा किये जाने से मामला गर्मा गया है।बेटमा के मलिक खान,बांक के अनीस खान,घाटाबिल्लोद के कमाल पटेल,देपालपुर के एम.राशिद ने मुस्लिम नेताओं के सम्मान की लड़ाई में समर्थन जताते हुए कहा कि अब अगर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी सोहराब पटेल की उपेक्षा करना बंद नहीं किया गया तो मुस्लिम कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यक्रमो का बहिष्कार करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment