सरकार की नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र, जताई आपत्ति

राजनीति Mar 14, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में मुक्त मादक पदार्थ प्रदेश बनाने जो वचन दिया था उससे सरकार अब मुकर रही है। यह बेहद शर्मनाक है। कमलनाथ सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है।

चौहान ने कहा कि देशी शराब की दुकान में विदेशी मदिरा बेचने को लेकर सरकार का निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शराब समाज के लिए अभिशाप है। तत्कालीन भाजपा सरकार ने शराब की नई दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया था। हम धीरे धीरे जनजागृति के जरिए मध्यप्रदेश को शराबबंदी की ओर ले जाने वाले थे परंतु कांग्रेस सरकार ने देशी शराब की दुकान में विदेशी मंदिरा बेचे जाने का निर्णय लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य, युवाओं के भविष्य और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड किया है। प्रदेश के गांव की खुशहाली बरकरार रहे, नौनिहालों का बचपन बर्बाद न हो, इसकी जवाबदारी भी कांग्रेस सरकार की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का विदेशी मंदिरा की 2700 नई दुकाने खोले जाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। शराब की दुकान बढ़ने से नागरिकों के स्वास्थ्य, युवाओं के भविष्य और कानून व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। चौहान ने कहा कि कमजोर कांग्रेस सरकार प्रदेश के भविष्य को ध्यान में रखकर ऐसे निर्णय को तुंरत वापस ले।

Share:


Related Articles


Leave a Comment