जनआशीर्वाद यात्रा 11 एवं 12 अगस्त को आगर, राजगढ़, गुना जिले में

राजनीति Aug 08, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 11 अगस्त को आगर, राजगढ़ और गुना जिले में भ्रमण करेगी।

                मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान 11 अगस्त को प्रातः 10.45 बजे हेलिकाप्टर द्वारा आगर विधानसभा के कानड़ पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। कानड़ से बाईगांव, बगावत जोड़ होते हुए पचलाना पहुँचकर 11.45 बजे रथसभा से संबोधित करेंगे। 12.30 बजे पचनाला से दमदम जोड, कोडिया, पिलवास होते हुए नलखेड़ा पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। नलखेड़ा से पडाना, गरेलि, गुर्जर खेडी, लटुरि गेहलोत, अंतरालिया, सिरपाई होते हुए 2.30 बजे मोड़ी पहुँचकर रथसभा से संबोधित करेंगे। 3.15 बजे जीरापुरा में रथसभा, 3.30 बजे जैतपुरा कलां होते हुए खिलचीपुर पहुँचकर 4.15 बजे मंचसभा को संबोधित करेंगे। बाद में 6 बजे बड़बेली होते हुए राजगढ़ पहुँचकर सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। 8 बजे खुरी होते हुए ब्यावरा पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम ब्यावरा में करेंगे।

                 चौहान 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे ब्यावरा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। प्रातः 11 बजे ब्यावरा से हेलीकाप्टर द्वारा म्याना पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1 बजे गुना पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 3.30 बजे रूठियाई में मंचसभा, 4 बजे राघोगढ़ जोड़ में मंचसभा को संबोधित करेंगे। राघोगढ़ जोड़ से आईटीआई मैदान से आवन, खिटकिया बंगला होते हुए बीनागंज पहुँचकर 6.30 बजे जनसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। बाद में भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment