अधिवक्ताओं की समाज में ओपेनियन मेकर की भूमिका : संजर

राजनीति Sep 15, 2019

 

विधि प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

खबर नेशन /Khabar Nation

भोपाल। अधिवक्ताओं का कार्य क्षेत्र व्यापक होता है। समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से उनका सीधा संबंध व संवाद होता है। अधिवक्ता समाज में ओपेनियन मेकर का काम करता है। भारतीय जनता पार्टी की रीतिनीति और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रचार प्रसार करने में विधि प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी भूमिका का निर्वहन करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद श्री आलोक संजर ने विधि प्रकोष्ठ की कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में रविवार को विधि प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार और स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री संतोष शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के शब्दों को समाज देखता व सुनता है। इसलिए हमें पार्टी की रीति नीति को इनके बीच रखकर पार्टी का विस्तार करना है। पूर्व जज श्री शांतिलाल लोढ़ा, जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रमोद सक्सेना ने अधिवक्ताओं के संगठन विस्तार में भूमिका को लेकर चर्चा की। बैठक में श्री कपिल त्यागी, श्री दीपक खोत, श्री बनवारीलाल यादव, श्री कविता सोनी, श्री राममिलन शर्मा सहित प्रदेश से कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे।
विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी घोषित
प्रदेश संयोजक श्री संतोष शर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। श्री विवेक शर्मा को प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक, श्री प्रशांत तिवारी को प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं कार्यसमिति सदस्यों में श्री धमेन्द्र वाधवानी, श्री नवीन वर्मा, श्री गिरधर गोपाल तिवारी, श्री विशाल बोरोडे़े, श्री राकेश सेन, श्री विनोद सोनी, श्री विनोद चौकसे को मनोनित किया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment