पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा देंगे सोनकच्छ के गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता

राजनीति Mar 25, 2020

कमलनाथ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सोनकच्छ विधानसभा से विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने आज गुड़ी पड़वा, चेटीचंड पर्व के अवसर पर सभी प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी।

वर्मा ने कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों के लिए संपूर्ण देश को लॉक डाउन किए जाने के कारण उन मजदूरों की और गरीब परिवारों की चिंता की जो रोज कमाते हैं और खाते हैं। उन्होंने अपने साथियों से अपील की कि वह ऐसे परिवारों की आर्थिक मदद करें एवं उन्हें हर जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करें।

सज्जन सिंह वर्मा ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपना वीडियो संदेश जारी किया और कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ में चार नगर पंचायतें हैं, मैं सभी नगर पंचायतों के अत्यंत गरीब परिवारों के लिए ₹3 लाख की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लेता हूं, जिसमे सोनकच्छ नगर पंचायत के 100 परिवारों को 1 लाख, टोंकखुर्द के 100 परिवारों को 1 लाख, भौरासा और पीपलरावा के 50-50 परिवारों को 1 लाख रूपए देने का संकल्प है। मे साथियों से अपील करता हूं कि इस विपदा के समय कोई भी भूखा ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

वर्मा लगातार कोरोना वायरस से लोगों को बचने के लिए मुहिम छेड़े हुए हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपना एक माह का वेतन प्रशासन को देने का निर्णय लिया था, साथ ही वह लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment