उपचुनाव में शेजवार जी का आशीर्वाद है साथ : रामेश्वर शर्मा

राजनीति Aug 31, 2020


 पूर्व वन मंत्री श्री शेजवार से की चर्चा, रामपाल को सौंप रखीं उपचुनाव की जिम्मेदारी
खबर नेशन / Khabar Nation
अमित सोनी। रायसेन,
 आगामी उप चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टी के नेताओं का सांची विधानसभा क्षेत्र में आना जाना लगा हुआ है। वहीं बीजेपी में चल रही खींचतान को लेकर पहले भी कई बड़े नेता रायसेन शेजवार से मिलने आ चुके हैं। इसी बीच उपचुनाव की चर्चा को लेकर कल सामायिक विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, एवं बैरसिया विधायक विष्णु खत्री सहित भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार से सौजन्य भेंट की।
 श्री शर्मा से पत्रकार वार्ता में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उप चुनाव की तैयारियों में मुझे कुछ नहीं कहना है इस चुनाव की तैयारी रामपाल सिंह जी को दे रखी है और इस उपचुनाव की पूरी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह जी निभा रहे हैं और प्रभुराम जी चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शेजवार जी का आशीर्वाद साथ है। पार्टी के नाते मैं अपनी स्वेच्छा से यहां आया हूं अगर मैं अध्यक्ष होने के नाते हालचाल जानने नहीं आता तो लोग कहते कि अध्यक्ष हैं हमारे यहां नहीं आए हैं और उपचुनाव में हमारे कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment