फर्जी मतदाताओं की संख्या के बारे में कांग्रेस के आरोप अतिश्योक्तिपूर्ण: सिसोदिया

राजनीति Jul 17, 2018


खबरनेशन/Khabarnation
                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के संयोजक  विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह मारो और भागो की रणनीति अपनाकर अपनी हताशा को निर्वाचन आयोग ने मिथ्या दोषारोपण की कलई खोल दी है। कांग्रेस को भेजे अपने उत्तर में निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को अतिश्योक्तिपूर्ण और गलत निरूपित किया हैं निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में निर्वाचन मतदाता सूची का सत्यापन कराकर बताया कि 1 करोड़ 20 लाख घरों का सर्वेक्षण किया गया है। कांग्रेस ने 91 विधानसभा क्षेत्रों में 26 लाख, 76 हजार मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि का आरोप लगाया था। आयोग ने पाया कि केवल 9 हजार, 664 मतदाताओं के नाम दो जगह हैं। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में बढ़ा चढ़ाकर दोहरी प्रविष्टि बताया गया है, जो सत्यापन में 8 हजार ही निकले थे, जिन्हें दुरूस्त किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की शिकायत खारिज करते हुए कांग्रेस की पोल खोल दी है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment