केंद्र सरकार द्वारा बुंदेलखंड अंचल से भेदभाव

प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चैधरी प्रतिनिधि 
मंडल के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले

 
भोपाल, 04 सितम्बर, 2019

प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चैधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल से भेदभाव कर रही है। चैधरी ने कहा कि 2018-19 में बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को लेकर भारत सरकार ने बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु बुंदेलखंड काॅरिडोर की स्थापना की है तथा उसके औद्योगिक विकास के लिए 20 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है, किंतु श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने उत्तरप्रदेश राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र को संपूर्ण राशि दे दी है और मध्यप्रदेश को एक भी पैसा नहीं दिया गया और न ही बुंदेलखंड काॅरीडोर में मध्यप्रदेश को शामिल किया है। इससे भाजपानीत नरेन्द्र मोदी सरकार का खोखला नारा ‘सबका साथ-सबका विकास’ का असली चेहरा उजागर हुआ है। 
केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ श्री सुरेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। कंेद्र सरकार से बुंदेलखंड काॅरीडोर योजना में शामिल कर 10 हजार करोड़ रूपये शीघ्र लिये जाने की मांग की है। जिस पर श्री कमलनाथ जी ने शीघ्र ही कार्यवाही का भरोसा दिलाया। 
प्रतिनिधि मंडल में श्री चैधरी के साथ पदाधिकारीगण सर्वश्री देवेन्द्र सिंह चावला, मो. जफर खान, केशव पचैरी, यशवंत सिंह चैहान, राजेश नागौरी, मनीष ठाकुर, जितेन्द्र सिंह चैाहन, डाॅ. जीवनलाल, डाॅ ब्रजेश पांडे, कमल चैधरी, बी.डी. कोटिया आदि शामिल थे।    

Share:


Related Articles


Leave a Comment