बुद्धदेव के निमोनिया ठीक होने में लगेगा समय

मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सकों ने दी जानकारी कहाः
 

 

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाताः
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य निमोनिया से पीड़ित है. उन्हें इससे उबरने में कुछ समय लगेगा. उन्हें एंटीबायोटिक दिया जा रहा है. फेफड़े का संक्रमण कितना फैला है इसका पता लगाने के लिए उनकी सिटी स्कैन किया जा सकता है. इसके साथ ही आंँखों का भी इलाज चल किया जायेगा. शनिवार को मेडिकल बुलेटिन में मेडिकल टीम ने उक्त जानकारी दी. हालांकि अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल स्थिर है. पूर्व मुख्यमंत्री का ब्लड प्रेसर व  शरीर मेें आक्सीजन की मात्रा भी कुल मिलाकर नियंत्रण में हैं. जानकारी दी गयी है कि कल के बाद उन्होने हल्की नींद भी ली. इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर बाईपैंम्प भी किया जायेगा. जानकारी मिली है कि इसबीच २ यूनिट रक्त भी पूर्व मुख्यमंत्री को दिया गया है. शनिवार को भी एक यूनिट रक्त दिया गया. चिकित्सक उन्हें फिलहाल पर्यवेक्षण में रखना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज के लिए डा.भौमिक चक्रवर्ती के नेतृत्व एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. सभी आवश्यक व्यवस्था वो ग्रहण कर रहे हैं. इस टीम ने संवाददाताआें को शनिवार को ऐसा ही कहा. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य काफी दिनों से बीमार हैं. शुक्रवार को उनके शरीर में आक्सीजन की मात्रा काफी कम हो गयी थी. इसके बाद तुरंत उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ उन्हें अलीपुर स्थित एक निजी  अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बुद्धदेव भट्टाचार्य आईसीसीयू के ५१६ नंबर बेड पर  रखा गया था.  इसके बाद  थोड़ा स्वास्थ्य होते ही अस्पताल से घर वापस जाने का वे जिद कर रहे थे. हक्‍ला फुल्का खाना पीना कर रहे हैं. परिजनों को खुद उन्होंने कहा कि ठीक हूं. कुछ जांच अभी बाकी है. इस कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जायेगी.

Share:


Related Articles


Leave a Comment