अंतर्राष्ट्रीय सांइस फेस्टिवल में शामिल हुए मंत्री श्री शर्मा


 खबर नेशन / Khabar Nation 
भोपाल
: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बुधवार को कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साइंस फेस्टीवल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। श्री शर्मा ने 'राज्यों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार तथा इको सिस्टम के विकास में राज्यों की विज्ञान परिषदों की भूमिका' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित किया।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण, आई.टी.पार्कों की स्थापना, स्मार्ट सिटी का निर्माण आदि क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी विषयों को प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है। कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच को समाहित किया जा रहा है, जिससे किसान समृद्ध बनें और कृषि का विकास सुनिश्चित हो सके।

मंत्री श्री शर्मा ने राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद्,कोलकाता के अधिकारियों के साथ बैठक कर मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाली साइंस सिटी और उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र उज्जैन, छिंदवाड़ा, भोपाल और जबलपुर के कार्य में प्रगति के सुझाव दिये। श्री शर्मा ने साइंस सिटी, कोलकाता का भ्रमण कर वहां पर उपलब्ध विज्ञान से संबंधित प्रादर्शो और सुविधाओं का अवलोकन किया।

होशंगाबाद और हरदा दौरा

मंत्री श्री शर्मा 8 नवम्बर को होशंगाबाद और हरदा जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री शर्मा 8 नवंबर को सुबह होशंगाबाद में विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।  दोपहर में हरदा के लिये रवाना होंगे। हरदा में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात भोपाल लौटेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment