मंच शिवराज का लू उतार गई उमा

अफसरशाही पर तंज-रंज या हकीकत

खबर नेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सजाए मंच पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती की टिप्पणी आने वाले दिनों में विवादों को खड़ा कर सकती है। देश की नौकरशाही पर उमा की टिप्पणी हकीकत है,रंज ,हैं या तंज मायने तलाशने वाले हैं। अपने बयानाें के कारण हर वक्त लाइमलाइट में रहने वाली केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री और सीनीयर भाजपा नेता उमा भारती ने फिर से ऐसा बयान दिया है जो कि विवादस्पद माना जा सकता है।

यह बयान उन्हाेंने कल भोपाल में एक कार्यक्रम में उस वक्त दिया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चोहान भी मौजूद थे।

उमा ने कहा कि आई ए एस और आई पी एस ऐसी सर्विस है जहां जिन को काम नहीं करना वो केवल बहाने बनाते हैं।

उन्हाेंने यह भी कहा कि ये लोग ईमानदारी दिखाते हैं और आगे  यह बताया कि इन से अच्छे तो बेईमान होते हैं जो कम से कम अपना काम तो करते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में उमा भारती का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए एक लिखे पत्र के मीडिया में उजागर होने पर उमा ने ट्वीट करते हुए नाराजगी जताई है। यह पत्र उनकी निजी पदस्थापना में रहे एक अधिकारी को आय.ए.एस संवर्ग में प्रमोशन दिए जाने की सिफारिश को लेकर था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति की गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने विनय निगम नामक अधिकारी के प्रमोशन पर अड़ंगा लगा रखा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment