विश्वास सारंग की राह पर जयंत मलैया के पुत्र निशांत

 

मंत्री की देखा-देखी  मंत्री पुत्र ने भी किया अवैध निर्माण
I
मंत्री ,न्यायाधीश,आय ए एस,आय पी एस , आय एफ एस अफसरों के रहवास इलाके में  तान रहे अवैध बिल्डिंग
 


खबरनेशन/Khabarnation.

मंत्रियों - अफसरों और हाईकोर्ट जजों के बीच बसे रहवास इलाके 74 बंगले क्षेत्र में मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की देखा-देखी वित्त मंत्री जयंत मलैया के पुत्र निशांत मलैया ने भी अवैध बिल्डिंग तानना शुरू कर दी है। भोपाल नगर निगम द्वारा एच 51, निशात कालोनी के प्लाट पर आवासीय प्रायोजन का नक्शा स्वीकृत किया  है । निर्माणाधीन भवन व्यावसायिक भवन के तौर पर बन रहा है । भोपाल नगर निगम के अनुसार उक्त स्वीकृती ऊरूज कुमार मिश्रा और निशांत मलैया के नाम पर दी गई है । प्लाट का क्षेत्रफल 625.38 वर्गमीटर है , जिस पर 498.52 वर्गमीटर निर्माण किया जाना है ।

मौके पर नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं।न तो एम ओ एस छोड़ा गया है और न ही हवा , रोशनी के लिए कोई प्रावधान किए गए हैं । इसी के साथ ही पड़ोस की सरकारी जगह पर कब्जा कर अवैध निर्माण तान दिया है । अगर गंभीरता पूर्वक मौका मुआयना किया जाए तो लगभग दुगने से अधिक निर्माण किया हुआ नजर आ रहा है ।
गौरतलब है कि जयंत मलैया नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं । ऐसे में उनके परिजन द्वारा ही नियमों का उल्लघंन सवाल खड़े करता है ।
 इसी प्लाट से लगे सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के नेक्सा कार शो रुम के खिलाफ रहवासी लामबंद हो गये थे। सारंग की कारोबारी गतिविधियों को रोके जाने के लिए आयुक्त हाऊसिंग बोर्ड भोपाल, क्लेक्टर एवं भोपाल नगर निगम कमिश्नर को “डिमांड नोटिस” जारी हुए थे। जिसके बाद सारंग ने 74 बंगले स्थित निशात कालोनी के  H-50 पर निर्माण कार्य रोके रखा । बाद में मंत्री बनने के बाद सारंग ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए इस मामले को दबाने का सफल प्रयास कर दिया ।

आपत्ति आवासीय न होकर व्यवसायिक प्रतीत होने की थी । जहां बाद में “सुजुकी नेक्सा” का कार शोरूम खुल गया । नोटिस में रहवासियों ने बताया हैं कि निशात कॉलोनी को म.प्र.गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा विकसित किया गया था। लीज एग्रीमेंट और विक्रय पत्र में इस बात का उल्लेख हैं कि यहां पर किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधी संचालित नहीं की जाएगी। अगर कोई व्यावसायिक गतिविधी संचालित करेगा तो यह शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा। सूत्रों के अनुसार पूर्व में मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा कोहेफिजा में आवासीय मकानों मे नियम विरूद्ध व्यावसायिक गतिविधी संचालित किए जाने पर कार्यवाही की थी।   
अब इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया एक भव्य, बहुमंजिला बनवा रहे हैं । नियमों के अनुसार ना तो इसके लिए भोपाल नगर निगम से कोई वैधानिक अनुमति ली गई और न ही नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से ले आऊट प्लान को संशोधित कराया गया है । एक बात आश्चर्य जनक है कि अभी तक इस मामले में निशात कालोनी के रहवासियों की चुप्पी आश्चर्य जनक है ।
 भोपाल नगर निगम का कोई भी अफसर मंत्री के रसूख के आगे बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment