चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

 
खबर नेशन / Khabar Nation  
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए मंत्री श्री सारंग
 
भोपाल चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर सत्य, धर्म और न्याय की स्थापना के लिये भगवान् नारायण ने अनेक अवतार लिये हैं। इनमें परशुरामजी का अवतार पहला पूर्ण अवतार है, जो सर्वाधिक व्यापक है । उन्होंने कहा कि संसार का ऐसा कोई कोना, कोई क्षेत्र या कोई देश नहीं जहाँ भगवान् परशुरामजी की स्मृति या चिन्ह नहीं मिलते हों । भगवान परशुराम ने संसार में शाँति और मानवता की स्थापना के लिये पूरी पृथ्वी की सतत यात्राएँ की। यदि यह कहा जाये कि विश्व में आर्यत्व की स्थापना भगवान् परशुरामजी ने की तो यह सच्चाई का महत्वपूर्ण तथ्य होगा । भगवान् परशुरामजी का चरित्र वैदिक और पौराणिक इतिहास में सबसे प्रचण्ड और व्यापक है ।
 
 यहां हुए आयोजन
 
मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत रेलवे इंस्टीट्यूट भोपाल स्टेशन में आयोजित श्री परशुराम जन्मोत्सव, रोशन हॉस्पिटल चौराहा, गोविंद गार्डन में आयोजित प्रसाद वितरण, गुफा मंदिर प्रांगण में आयोजित 'अक्षयोत्सव 2023' में सम्मिलित होकर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की| साथ ही ब्राह्मणों का सम्मान करते हुए उन्हें भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।
लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment