तरबियत कैम्प में पहुंचे हजयात्रियों को समझाई हज की बारीकियां 

 

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

इंदौर। अलग-अलग इलाक़ों से आए महिला,पुरुष हजयात्रियों को हज की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। सैकड़ों हज यात्रियों को हज के सफर के लिए रहनुमाई की गई। एम.वाय. अस्पताल के पीछे सीआरपी लाइन मस्जिद कम्पाउंड स्थित आशियाना हॉल में इंदौर जिला से जाने वाले हाजियों के लिए हज तरबियत कैम्प लगा।अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के बेनर तले ये हज तरबियत कैम्प में बड़ी तादाद में हजयात्री शामिल हुए।अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष सैयद शाहिद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि  हज तरबियत कैम्प में क़ाज़ी-ए-शहर अबुल रेहान फ़ारूक़ी साहब, मुफ़्ती ज़काउल्लाह शिबली साहब,मौलाना जमील नदवी साहब,मुफ़्ती-ए- मालवा सैयद मज़हर नदवी, मौलाना शमसुद्दीन साहब, मौलाना मतीउल्लाह क़ासमी साहब ने हज से जुड़ी जानकारी व प्रशिक्षण दिया और हज के अपने तजुर्बों को साझा किया। हज यात्रियों की रहनुमाई कुरआन व हदीस की रोशनी में की गयी। 

हज के दौरान किए जाने वाले हज के अरकान जैसे तवाफ करना, सफा एवं मरवाह के चक्कर लगाना, शैतान को कंकरी मारना, एहराम बांधना आदि का प्रैक्टिकल करके बारीकी से समझाया। हज के दौरान पढ़ी जाने वाली नमाज़ और दुआएं भी सिखाई गई। तरबियत कैम्प का संचालन  (निज़ामत) मुफ़्ती-ए- मालवा सैयद मज़हर नदवी ने किया।तरबियत कैम्प में प्रमुख रूप से मजीद हुसैन फ्रिज वाले, महफूज़ पठान, फ़ारूक़ राईन, मुनीर अहमद, एडवोकेट आमिर खोकर, शकील राज, इम्तियाज बेलिम, वकील पठान,सादिक़ हुसैन,मोहम्मद युसुफ इंजीनियर, शादाब पटेल,ग़नी क़ादरी, सलीम ख़िलजी, शेख समीर, अब्दुल वाहिद, साजिद अंसारी, शोएब खान रानीपुरा, मोहम्मद कलीम ने शिरकत की।सदर  सैयद शाहिद अली ने शुक्रिया अदा किया।

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment