एक हफ्ते में ही उखड़ गई 40 लाख से मरम्मत हुई सड़कें


- घटिया पैचवर्क की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने  ठेकेदार पर बिना जानकारी काम करनेे का आरोप मढ़ा, ठेकेदार ने कहा दबाव बनाकर कराया काम 
देवेन्द्र वैश्य खबर नेशन Khabar Nation
होशंगाबाद। लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर की सड़कों का कराया गया घटिया पैचवर्क लोगों के लिए परेशानी बन गया है। स्थिति यह है कि 40 लाख रुपए की लागत से एक हफ्ते पहले कराए गए पैचवर्क की सड़कें दोबारा पुरानी स्थिति में आ गई है। मरम्मत की गिट्टियां सड़कों पर बिखर रही है। जगह जगह सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। मरम्मत में डामर का नामोनिशान नहीं दिख रहा है। घटिया मरम्मत लोगों के लिए घातक भी हो गई है। टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सर्किल पर पांच दिन में कई राहगीर सड़क पर पड़ी गिट्टियों के कारण चोटिल हो चुके हैं। कई दोपहिया वाहन सड़क पर पड़ी गिट्टियों में फिसल कर घायल हो  चुके हैं। लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। जब शिकायत हुई तभी अधिकारियों ने समस्या पर ध्यान दिया। इस मामले में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी का अमला टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सड़क पर निकली हुई बड़ी-बड़ी गिट्टियों को समेटते हुए दिखा। घटिया मरम्मत की बात पर अधिकारी ठेकेदार पर बिना जानकारी पैचवर्क करने का आरोप लगाने लगे। लेकिन जब ठेकेदार से घटिया मरम्मत करने की बात पूछी गई तो उन्होंने अधिकारियों द्वारा बहुत ज्यादा दबाव बनाकर जल्दबाजी में काम कराने की बात कही। ऐसे में पीडब्ल्यूडी के काम करने के तरीके पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि शहर की मुुुख्य सड़क और  पीडब्ल्यूडी के ऑफिस के पास मरम्मत का काम चल रहा है तो अधिकारियों को खबर क्यों नहीं थी।  यदि उन्हें अपने ही आधीन हो रहे काम की जानकारी नहीं है तो वरिष्ठ अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करना चाहिए। इधर सड़क का सुधार कब होगा और घटिया निर्माण करने वालों पर क्या कार्रवाई होगी पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। 

घटिया मरम्मत में कलेक्टर का भी डर नहीं
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कलेक्टर का भी डर नहीं है। यही कारण है कि कलेक्टर बंगले के आसपास भी घटिया निर्माण बेधड़क करा दिया गया। यहां जर्जर सड़क से निकल रही गिट्टियां और लोगों को हो रही परेशानी की शिकायत पार्षद जितेंद्र तिवारी को कलेक्टर से ही करनी पड़ी। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि दीपावली की त्योहार के द्वारा लापरवाही से घटिया मरम्मत का काम कराया गया। बिना डामर के ही गिट्टी गड्ढों में डाल दी है जो अब सड़कों पर निकल कर लोगों को चोटिल कर रही है। 

इन स्थानों पर समस्या ज्यादा
ठेकेदार ने मालाखेड़ी, बाबई रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, कलेक्टर बंगले नर्मदा कॉलेज रोड, आईटीआई रोड सहित कई स्थानों पर जर्जर सड़क पर मरम्मत का काम कराया था। मरम्मत के दौरान उसकी मॉनिटरिंग भी अधिकारियों ने नहीं की।   

बिना जानकारी कराई मरम्मत 
- ठेकेदार ने बिना जानकारी के ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया था। अधिकतर स्थानों पर मरम्मत अभी भी रह गई है। ठेकेदार को दोबारा मरम्मत कराने के निर्देश दिए जाएंगे।
- पीके जैन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी होशंगाबाद

 काम करने का बहुत ज्यादा दबाव था
- दीपावली के त्यौहार के दौरान अधिकारी चाहते थे कि जल्दी से जल्दी मरम्मत का काम कर दिया जाए। काम करने का बहुत ज्यादा दबाव था। इस कारण कुछ स्थानों पर पैच वर्क में तकनीकी गलती हो गई। हम सड़क का सुधार जल्द करेंगे।
 - नितेश चौकसे, ठेकेदार

Share:


Related Articles


Leave a Comment