घटिया निर्माण कार्यों के भुगतान पर लगाई रोक,

 

लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा था पेंचवर्क
देवेन्द्र वैश्य/ खबर नेशन/ Khabar Nation

निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश, गुणवत्ता विहीन कार्यों पर होगी कठोर कार्यवाही

ख़बर नेशन द्वारा 28 नवंबर को सबसे पहले ख़बर को संज्ञान में लेते हुए ख़बर *'एक हप्ते में ही उखड़ गई 40 लाख से मरम्मत हुई सड़क* प्रकशित की गई थी जिसके बाद रविवार को *फटकार के बाद घटिया पेंचवर्क का दोबारा निर्माण* प्रकाशित किया गया । इसी के चलते जिला कलेक्टर धनंजय सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर लोकनिर्माण विभाग को कड़े शब्दों में समझाइस दी है की सड़क , भवन एवं अन्य शासकीय निर्माण कार्यों से जुड़े एजेंसियों द्वारा निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय सीमा में पूर्ण किया जाए। निर्माणकार्य गुणवत्ता विहीन पाए जाने की दशा में संबंधित निर्माण एजेंसियों  के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोकनिर्माण विभाग के भुगतान पर लागाई रोक

 कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिए है यह निर्देश दिए है कि होशंगाबाद शहर के विभिन्न मार्गो में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे हैं बी टी  रिनिवल कार्य हेतु गड्ढा भराई (पेच रिपेयर) में  गुणवततापूर्ण नहीं पाए जाने पर  जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए भुगतान पर रोक लगाई गई है।     कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम भारती मेरावी द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो में पीडब्ल्यूडी  विभाग द्वारा किए जा रहे पेचवर्क रिपेयर कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।

यहां हो रहा था गुणवत्ता विहीन पेचवर्क का काम

 शहर के बीएसएनएल तिराहा एवं पुराना बाबई नाके से मालाखेड़ी तिराहा के मार्ग के निरीक्षण के दौरान सड़कों की मरम्मत/ पैच वर्क रिपेयर का कार्य निम्न स्तर का पाया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट एसडीएम द्वारा कलेक्टर को भेजी गई । जिसके बाद कलेक्टर  ने घटिया निर्माण कार्यों पर पीडब्ल्यूडी के भुगतान पर रोक लगाने की कार्यवाही की है । साँथ ही निर्देशित किया है कि गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कार्य पूरा  होने पर ही राशि का भुगतान किया जाएगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment