आमजनों का तीन माह का बिजली बिल माफ करें शिवराज सरकार- सुरेन्द्र चौधरी 

Uncategorized May 12, 2020

 कोरोना वायरस संक्रमण  व लॉक डाउन के चलते आर्थिक रूप से कमज़ोर ,गरीबी रेखा, अति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का तीन माह का बिजली बिल माफ करने की माँग मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से करते हुए मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं  पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते प्रदेश के लाखों गरीब, मजदूर, निर्धन लोगों के काम मजदूरी बन्द हो जाने कारण उन पर आर्थिक संकट मण्डराने के साथ साथ भरण पोषण का भी संकट उत्पन्न हो गया। उन्होंने ने कहा कि इस संकट भरी घड़ी में आमजनों को राहत देने की वजाय शिवराज सरकार बिजली बिलों की बसूली सख्ती से करने के साथ ही बिजली बिल न भर पाने वालों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दे रही है जो भाजपा सरकार के जन विरोधी चहरे को उजागर करता है जिसकी काँग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। श्री चौधरी ने सरकार से माँग करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तरह मध्यप्रदेश सरकार भी आमजनों के तीन- तीन माह के बिजली बिल माफ करें जिससे कि कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते प्रदेश के लाखों गरीब, मजदूर, निर्धन लोगों के काम मजदूरी बन्द हो जाने कारण उन पर गहराई आर्थिक संकट से कुछ राहत मिल सके।

Share:


Related Articles


Leave a Comment