पैदल जा रहे मजदूरों के भोजन, पानी की व्यवस्था करे भाजपा के लोग : विष्णुदत्त शर्मा

Uncategorized May 11, 2020

प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद, विधायकों और जिलाध्यक्षों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

भोपाल। बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि लॉकडाउन के दौरान जो मजदूर पैदल  अपने घरों की ओर जा रहे है उनके भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और उनके लिए जूते, चप्पलों की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता करे। क्योंकि इस विकट समय में हाईवे और रेल पटरियों के आसपास जो मजदूर निकले है वे हमारे ही भाई है। मजदूरों के लिए प्रशासन द्वारा जो व्यवस्थाएं की गयी है, उनमें हम सहयोग कर मजदूरों की समस्याओं के समाधान की चिंता करें। क्योंकि भाजपा का ध्येय ही पीडित मानवता की सेवा करना है। श्री शर्मा पार्टी के सांसद, विधायक एवं जिलाध्यक्षों से ऑडियो कान्फ्रेंसिंग में चर्चा कर रहे थे।  
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश आ रहे मजदूरों की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को पार्टी के सांसद, विधायक एवं जिलाध्यक्षों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा ट्रेन और बसों से जिन मजदूरों को लाया जा रहा है उन्हें निर्धारित कोरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। जहां पर शासन प्रशासन द्वारा उनके भोजन और रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। इन कोरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को कोई असुविधा न हो हमें इस बात का विशेषकर ध्यान रखते हुए मजदूरों की चिंता करनी है। मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो, इसके लिए हमें हर संभव प्रयास करना है।  
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मजदूरों के साथ कोई दुर्घटना हो इसके लिए हाईवे और रेल की पटरियों के आसपास पैदल आ रहे मजदूरों की विशेषकर चिंता करें। हाईवे के किनारे ऐसे मजदूरों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जो नियम बनाए है उनका पूर्णतः पालन करते हुए हर व्यक्ति की मदद करनी है और सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाना है। श्री शर्मा ने कहा कि अभी तक अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में डेढ लाख से अधिक मजदूर आ चुके है। मजदूरों के आने का यह क्रम जारी है। हमें हर एक मजदूर की चिंता करनी है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment