पुजारी की हत्या के विरोध में आक्रोश


फूंका शंखनाद एस डी एम सोनकच्छ को  सौंपा ज्ञापन 
कल्किराज डाबी खबर नेशन/Khabar Nation
राजस्थान के करोली में मंदिर पुजारी की जिंदा  जलाकर हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग के साथ ही उत्तर प्रदेश के गौंडा मे राम जानकी मंदिर के महंत जमीनी विवाद कुछ लोगों से चल रहा था ईसी विवाद के चलते मंदिर मे पूजन कर बाहर निकलने पर ताबड़तोड़ काई गोली बरसाई ईस  बात को लेकर पुजारीयो आक्रोश फूका संखनाद सोनकच्छ एसडीएम को पुजारी महासंघ द्वारा  महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा पुजारी संघ अध्यक्ष ने ज्ञापन का वाचन करते हुए                  बताया कि राजस्थान के करौली जिले के विकासखंड सपोटरा के अंतर्गत बुकना गांव के पुजारी बाबूलाल बैरागी की कुछ लोगों ने अतिक्रमण की बात पर विवाद कर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नियत से उन्हें जलाकर के जघन्य हत्या कर दी गई वही उत्तर प्रदेश के गौंडा मे महंत कि गोली मारकर हत्या की साजिश रचने के कारण इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और पुजारियों में डर भय का वातावरण व्याप्त होता जा रहा है वही आक्रोश भी है ऐसा नहीं है पहली घटना है देश में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है किंतु सभ्य समाज पुजारी बाकी  देश की कानून व्यवस्था को कोसते चुप रह जाता है क्योंकि वह इस देश में सभ्य समाज को सदैव तकलीफों का सामना करना पड़ता है  पंडितो पुजारियों  न्याय के लिए आज तक खड़ा है पुजारी  महासंघ ने राष्ट्रपति से मांग की कि आगे से ऐसी कोई अप्रिय घटना देश प्रदेश में ना हो तथा पुजारियों को पर्याप्त उनके अधिकार और सुरक्षा मिले राजस्थान व गोंडा उत्तर प्रदेश के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस अवसर पर भौरासा से  अध्यक्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में पुजारी पुजारी अभय नागर . गोस्वामी. सुरेश चंद्र तिवारी. चंद्रशेखर शर्मा. बजरंग दास बैरागी .मंगल दास बैरागी

Share:


Related Articles


Leave a Comment