युवाओं को अवसर, स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देंगे नए मेडिकल कॉलेजः विष्णुदत्त शर्मा

खबर नेशन/ Khabar Nation
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के विस्तार तथा प्रदेश में प्रशिक्षित डॉक्टर्स की कर्मी को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय इन्हीं कदमों की अगली कड़ी है। शिवराज सरकार के इस निर्णय से न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को डॉक्टर बनने के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को कैबिनेट की मंजूरी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारें देश और प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत देश में जहां नए एम्स खोले जा रहे हैं, वहीं, मध्यप्रदेश में भी चिकित्सा शिक्षा को लगातार विस्तार दिया जा रहा है। शिवराज सरकार के प्रयासों के सुखद परिणाम प्रदेश में दिखाई भी देने लगे हैं। नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने से प्रदेश में न सिर्फ मेडिकल की सीटें बढ़ी हैं, बल्कि प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध हो रही है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को कैबिनेट द्वारा स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि खरगोन, भिंड, धार, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में खोले जाने वाले इन मेडिकल कॉलेजों से सुदूर जनजातीय अंचलों में रहने वाले लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं तथा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999