निषाद माझी केवट सद्भावना मंच ने मिश्र तालाब में किया श्रमदान

एक विचार Aug 25, 2020

हरछठ पूजा पर मिश्र तालाब में हुआ कचरा

अमित सोनी / खबर नेशन / Khabar Nation
रायसेन,
जिला मुख्यालय स्थित मिश्र तालाब पर हरछठ की पूजा के कारण तालाब पर फूल माला नारियल गेहूं चावल दीया खंभट पन्नी आदि का कचरा बहुत अधिक संख्या में हो गया था। वहीं निषाद मांझी सद्भावना मंच के समाज बंधुओं ने निर्णय लिया यह तालाब पर स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए श्रमदान किया जाए। सभी समाज बंधुओं ने मिलकर सुबह 6 बजे से निरंतर दोपहर 12 बजे तक समाज के लोगों द्वारा कचरा इकट्ठा कर तालाब के घाटों पर साफ सफाई की गई। तालाब के घाट पर झाड़ू लगाकर मिश्र तालाब को साफ सुथरा किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल रैकवार, सीताराम रैकवार, राजेश रैकवार, मिट्ठू लाल,भैरव लाल नाभिक ने कहां की निषाद माझी केवट समाज आदिकाल से नदी तालाब जंगल का संरक्षण करती आई है। यह हमारे जल स्रोत हैं, हमें इनका संरक्षण करते हुए आने वाली पीढ़ी को संदेश दिया की जल ही जीवन है बिन पानी सब सून बिना पानी का यह जीवन अधूरा है। बतादें कि अभी कुछ ही दिन पहले भी समाज के बंधुओं द्वारा ग्राम कोटरा की तालाब की साफ सफाई भी की गई थी और आज वह तालाब पूर्ण रूप से भर चुका है। जिसमें गांव के जानवरों के अलावा जंगली जानवर अपनी प्यास बुझा रहे हैं और आस-पास के गांव में भी वाटर लेवल काफी मात्रा में बढ़ गया है। वहीं गांव के सारे हेड पंप रिचार्ज होकर चालू हो गए हैं। निषाद केवट माझी सद्भावना मंच रायसेन सभी से अपील करता है की यह प्राकृतिक स्रोत है और हमारी जिंदगी के अहम पहलू हैं हमें इनको बचा कर रखना है तथा साफ एवं स्वच्छ रखना है। समाज के यह लोग श्रमदान करने आए आगे जिनमें मुख्य रूप से कन्हैयालाल रायकवार, सीताराम रैकवार, राजेश रैकवार, मिट्ठू लाल जी, भैरवलाल नाभिक, चिंटू कहार, नागदा प्रसाद रैकवार, गोलू रैकवार, इमरत लाल, शिबू पहलवान, संतोष रैकवार,संजय रैकवार सहित समाज के बंधु शामिल हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment