स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारांे की उपेक्षा कर रही है भाजपा सरकार

एक विचार Jul 03, 2023

समस्याओं को लेकर श्री कमलनाथ से मिला स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी परिवार का प्रतिनिधि मंडल

कांग्रेस सरकार आने पर इस वर्ग की समस्याओं का
होगा निराकरण : कमलनाथ

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल,  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से उनके निवास पर मुलाकात कर वर्ष 2004 के बाद से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों की भाजपा सरकार द्वारा की जा उपेक्षाआंे और समस्याओं को लेकर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने श्री कमलनाथ को अवगत कराया अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व और अनेकों महान नेताओं के सहयोग से आजादी के आंदोलन में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले और इस आजादी की लड़ाई में सहयोग देने वाले असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार भाजपा सरकार की नीतियों से उपेक्षाओं का शिकार हो रहे हैं। चूंकि कांग्रेस सरकार में इन परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुये उनकी समस्याओं का निराकरण करती रही है और उन परिवारों का पूरा ध्यान रखा है। वर्तमान स्थिति में ये परिवार विभिन्न परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने एक तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुये श्री कमलनाथ से आग्रह किया कि कांग्रेस सरकार आने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करेंगे।
श्री कमलनाथ ने आश्वस्त किया कि राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार का पूरा ध्यान रखा जायेगा, इस वर्ग की जो भी उचित मांगें होगी, कांग्रेस सरकार आने पर उन्हंे पूरा किया जायेगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन के नेतृत्व में श्री कमलनाथ से मिले प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शीतलानी, संगठन के पदाधिकारी संजय चौबे, सुरेन्द्र दुबे, बलराज चोगले, शरद दुबे, अरविंद गुप्ता, अशोक सिंधु, गिरिजा शंकर राय, रामेश्वर तिवारी, राकेश चौरसिया, अनिल भारती, अनूप अग्रवाल, सुधीर सेठिया, ओमप्रकाश वर्मा, उमेश पारिख, राकेश जैन कक्का, आदित्य जैन आदि उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment