असंगठित श्रमिक कल्याण योजनाओं पर रीवा जिले में हुई विशेष ग्रामसभा

ग्राम पंचायत कोठी की ग्रामसभा में शामिल हुए उद्योग मंत्री शुक्ल

भोपाल। रीवा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनों को श्रमिक सुरक्षा एवं श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के लिये विशेष ग्रामसभा का आयोजन रीवा जिले में हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष ग्रामसभाओं को संबोधित किया।

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ग्राम पंचायत कोठी की ग्रामसभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों का कर्त्तव्य हैं कि वे योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को दिलवायें। प्रभारी कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि जिले में 6 लाख 47 हजार से अधिक असंगठित कामगारों का पंजीयन किया गया हैं। कोठी गाँव में 1151 पंजीकृत कामगारों में से 521 कामगारों का सत्यापन हो चुका हैं।

सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में सांई मंदिर के पास सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर के अनेक स्थानों पर सार्वजनिक प्याऊ शुरू कर दिये गये हैं। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे आगे आकर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें। इस मौके पर महापौर ममता गुप्ता एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment