कभी खुद पंचर जोड़ते थे, आज दुकान के हैं मालिक

भोपाल। राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा निवासी मुश्ताक खां कभी खुद पंचर जोड़कर बमुश्किल जीवन-यापन करते थे। आज ऑटो पार्टस की दुकान के मालिक हैं। यही नहीं, अपनी दुकान में एक व्यक्ति को रोजगार भी दे रहे हैं। यह सब संभव हुआ हैं मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में मिले लोन से।

मुश्ताक को टू-व्हीलर ऑटोपार्ट्स की दुकान के लिए अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से 3 लाख रुपये का लोन मिला हैं। इसमें इन्हे 90 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिली। उनकी दुकान से माह लगभग 90 हजार रुपये की बिक्री होती हैं। इसमें से नौकर की तनख्वाह और बैंक की किश्त भरने के बाद लगभग 20 हजार रुपये की बचत प्रति-माह हो जाती हैं। इससे मुश्ताक के पूरे परिवार का खर्च आराम से चल जाता हैं। अब उन्होंने बच्चों का एडमीशन भी कांवेंट स्कूल में करवा दिया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment