क्षय रोग पीड़ित बच्चों को गोद ले रहे संपन्न परिवार

भोपाल। जबलपुर जिले में डॉक्टर, प्रोफेसर, स्वैच्छिक संगठनों ने क्षय रोग पीड़ित 160 गरीब बच्चों को पोषण के लिये गोद लेकर एक मिसाल कायम की हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी हैं। इन बच्चों को शासन से मिल रहे नि:शुल्क इलाज के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता उनको जरूरत के मुताबिक पौष्टिक आहार उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे।

शासकीय सेठ गोविन्ददास जिला चिकित्सालय के जिला क्षय अधिकारी डॉ. धीरज दवन्डे इस कार्य में पूरे जी-जान से जुटे हैं। उन्होंने सम्पन्न लोगों को क्षय रोग पीड़ित बच्चों के पालन-पोषण के लिये प्रेरित करने का संकल्प लिया हैं। अब तक कई चिकित्सकों के अलावा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर और अनेक स्वयंसेवी और सामाजिक संगठन आगे आये हैं। 

डॉ. दवन्डे बताते हैं कि जिले में 18 वर्ष तक आयु के 232 क्षय रोग पीड़ित बच्चे हैं। रोग मुक्ति में दवाइयों के साथ पौष्टिक आहार का भी महत्व हैं। खुशी की बात हैं कि लोग बच्चों के पौष्टिक आहार के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सामग्री का भी इन्तजाम कर रहे हैं।

गौरतलब हैं कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी गत माह जबलपुर प्रवास के दौरान समाज के सम्पन्न लोगों से क्षय रोग पीड़ित गरीब बच्चों को पौष्टिक आहार मुहैंया कराने को कहा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जन हितैषी कार्यों में शासन के साथ समाज की सक्रिय सहभागिता का आव्हान करते रहते हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment