पेसा नियम जनता की जिंदगी बदलने का महाअभियान : मुख्यमंत्री श्री चौहान

खबर नेशन / Khabar Nation  

जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेसा नियम के क्रियान्वयन पर चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा नियम द्वारा जनता की जिंदगी बदलने के महाअभियान में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके क्रियान्वयन से जनजातीय वर्ग की जिंदगी आसान होगी। इसमें सभी के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर समत्व भवन में जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेसा नियम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि मिल-जुल कर टीम बना कर पेसा नियम के क्रियान्वयन में जुट जाएँ। प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का कार्य करें। संगोष्ठी, परिचर्चा और बैठक करके लोगों को पेसा नियम की समझाइश दें। डॉ. श्याम सिंह कुमरे, डॉ. रूप नारायण मांडवे, एस.एस. मुजाल्दे, डॉ. मुकेश तिलगाम, सुश्री संघमित्रा और डॉ. आरती परस्ते उपस्थित थी।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment