धार्मिक जुलूस के दौरान तार खुले न रखें, हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाएं रखें : ऊर्जा मंत्री

Khabar Nation

भोपाल

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नागरिकों से आग्रह किया है कि धार्मिक जुलूस के  दौरान बिजली के तार खुले न रखें, साथ ही हाईटेंशन लाइनों से पर्याप्‍त दूरी बनाएं रखें। श्री तोमर ने करेंट से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखने की अपील की है।

मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि नवरात्रि का त्‍यौहार चल रहा है और जगह-जगह झांकियां सजाई गई हैं। बड़े-बड़े पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान हैं। पंडालों में रोशनी के लिए अस्‍थाई कनेक्‍शन लेकर व्‍यवस्‍थाएं भी की गई हैं। बिजली के तार खुले छोड़ने अथवा जगह-जगह ज्‍वाइंट होने पर करंट लगने का खतरा बना रहता है। बिजली के तारों को खुले न छोड़ें, बच्‍चों की पहुंच से दूर रखें तथा इंशुलेटेड तार का ही उपयोग करें। इसी तरह जुलूस के दौरान भी झांकी में रोशनी करने के लिए लगाए गए बिजली के तार तथा अन्‍य उपकरणों को मानव की पहुंच से दूर रखें ताकि करंट से किसी तरह की कोई दुर्घटना घटित न होने पाए।

अपील की गई है कि हाथ ठेले पर या बड़े वाहन पर झांकी निकालने के दौरान बिजली के खबों, तार तथा हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाएं रखें। जरूरत पड़ने पर बांस अथवा लकड़ी के सहारे से बिजली के तार को हटाएं और उन्‍हें हाथ से हटाने की जोखिम न लें।

विद्युत लाइनों /ट्रांसफार्मरों एवं उपकरणों के साथ छेड़छाड़ न करें तथा सुरक्षित दूरी बनायें रखें। कही भी बिजली के तार टूटे होने पर इसकी सूचना तत्काल कॉल सेंटर के टोल फ्री नं. 1912 पर / उपाय एप एवं समीप के वितरण केन्द्र कार्यालय में देने का भी आग्रह किया गया है। उन्होंने जमीन पर पड़े तारों को छूने या स्पर्श करने की गलती न करने साथ ही पार करने का प्रयास नहीं करने की सलाह दी गई है। बारिश के दौरान विद्युत खम्बे/स्टेज के पास के अलावा पानी भराव वाले स्थान से निकलने की जल्दी नहीं करने की समझाइश दी गई है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment