"नेशनल स्टील फर्नीचर" कारखाने के मालिक बने गफ्फार अंसारी

भोपाल। प्राइवेट नौकरी से 8 हजार रुपये महीना कमाने वाले राजगढ़ जिले में सारंगपुर के गफ्फार अंसारी अब अपने नेशनल स्टील फर्नीचर कारखाने से साढ़े चार लाख रुपये सलाना आसानी से कमा रहे हैं। इन्हें आर्थिक रूप से इतना अधिक सक्षम बनाने में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना का अमूल्य योगदान हैं।

कुछ दिनों पहले तक गफ्फार अंसारी और उनका परिवार तंगी में जीवन बिता रहा था। स्टील फर्नीचर बनाने का हुनर होने के बाद भी गफ्फार अपना कारोबार शुरू करने में असमर्थ थे। कारण था अंशपूँजी का अभाव। इसलिये एक प्राइवेट इण्डस्ट्री में 8 हजार रुपये महीने की नौकरी करते थे।

एक दिन गफ्फार को मालूम हुआ कि हाथकरघा विभाग से मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में कारोबार के लिये लोन और उस पर अनुदान भी मिलता हैं। बिना कोई देरी किये गफ्फार ने पहल की, तो इन्हें 7 लाख 70 हजार रुपये का लोन और उस पर अनुदान मिला। इन्होंने अपनी बचत की 2 लाख रुपये की अंशपूँजी को लोन की राशि में मिला कर 'नेशनल स्टील फर्नीचर' नाम से शानदार कारखाना शुरू किया। आज गफ्फार अंसारी अपने परिवार के साथ खुशहाल जिन्दगी बिता रहे हैं। अपने कारखाने में चार अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।

गफ्फार अंसारी का ' नेशनल स्टील फर्नीचर' सारंगपुर में जाना-माना नाम हो गया हैं। इनके कारखाने में लोहे और स्टील की जाली, फाटक, खिड़कियाँ, कृषि उपकरण, चैनल गेट, शटर आदि बड़ी खूबसूरती से बनाये जाते हैं। गफ्फार के अच्छे व्यवहार और सामानों की वाजिब कीमत के कारण इनका कारोबार दिन-दुनी-रात-चौगुनी तरक्की कर रहा हैं। इनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं। समाज और शहर में गफ्फार अंसारी का सम्मान बढ़ा हैं।

(खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment