युवाओं को सफल उद्यमी बना रही मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना

भोपाल। कल तक बेरोजगार युवा वर्ग आज मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से लाभ लेकर आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बन गये हैं। ऐसे युवाओं ने दूसरों को भी तरक्की की राह दिखाई हैं। ये युवा सफल उद्यमी साबित हो रहे हैं। मन्दसौर के जशमीत सिंह ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 10 लाख रूपये का ऋण लेकर दो बीघा जमीन पर रेस्टोरेन्ट का व्यवसाय शुरू किया हैं। रेस्टोरेन्ट को सुविधाजनक बनाया हैं। यहाँ आगन्तुकों को अपनी पसन्द के भोजन के साथ मधुर संगीत का आनंद भी मिलता हैं। रेस्टोरेन्ट के सभी खर्चे निकालकर जशमीत 50 हजार रूपये महीने की बचत कर रहे हैं। लोन की किश्तों का नियमित भुगतान भी कर रहे हैं।

रीवा जिला मुख्यालय पर एलिस एस्प्रा सिद्धिकी ने वाहन आटोपार्टस का व्यवसाय शुरू किया हैं। कम समय में ही इस दुकान ने रीवा के बाजार में पैठ बना ली हैं। एलिस अपनी दुकान से लगभग 25 हजार रूपये प्रति माह कमा लेती हैं। उनके भाई को भी इस दुकान से रोजगार का अवसर मिला हैं। एलिस ने बताया कि एक जनसभा में उन्हें मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की जानकारी मिली। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से उन्होंने योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्हें बैंक से 10 लाख रूपये लोन और विभाग से 2 लाख रूपये अनुदान मिला। दुकान में नम्बर प्लेट बनाने तथा वाहनों की साज-सज्जा का कार्य भी होता हैं।

छिन्दवाड़ा जनपद पंचायत की माल्हनवाड़ ग्राम पंचायत के ग्राम अतरवाड़ा के दिव्यांग मोतीलाल साहू अब आत्म-निर्भर होकर आर्थिक रूप से सक्षम हो गये हैं। उन्हें यह सफलता स्वावलंबन प्रोजेक्ट और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के कारण प्राप्त हुई हैं। मोतीलाल प्रति माह अपने ऋण की किश्त चुकाने के बाद भी अच्छी-खासी आय प्राप्त कर रहे हैं। मोतीलाल 12वीं तक शिक्षित हैं। उन्होंने स्व-रोजगार के लिये जनपद पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया, तो उन्हें इलाहबाद बैंक की छिन्दवाड़ा शाखा से एक लाख 55 हजार रूपये का ऋण मिला। स्वावलंबन प्रोजेक्ट के अंतर्गत मोतीलाल को कलेक्ट्रेट परिसर में ही रजिस्टार कार्यालय के सामने जगह मिल गई, जिसमें उन्होंने गुमठी रखकर साँची मिल्क पार्लर खोला। मोतीलाल ने इस दुकान में दूध, दही, कोल्ड्रिंक आदि के साथ ही फोटो कापी, चाय और काफी बेचने, रिचार्ज वाउचर विक्रय आदि प्रारंभ किया हैं। मोतीलाल बैंक ऋण की 3400 रूपये मासिक किश्त जमा कर रहे हैं। मोतीलाल की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो गई हैं।

(खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment