NSUI का 54 वॉ स्थापना दिवस आज पूरे प्रदेष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा 

Khabar Nation

भोपाल

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि दिनांक 09 अप्रैल 2024 को एन.एस.यू.आई का 54 वॉ स्थापना दिवस आज प्रदेश की सभी जिला इकाईयों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा ।

श्री चौकसे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी विष्वनेत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी द्वारा 9,अप्रेल 1970 को छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन एन.एस.यु.आई. ;छंजपवदंस ैजनकमदज न्दपवद व ि प्दकपंद्ध का गठन किया गया  था । जिसके अर्न्तगत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को भी आकार दिया गया । ध्वज का प्रथम भाग पष्चिम बंगाल छात्र परिषद तथा दूसरा भाग केरल छात्र संगठन से लिया गया । प्रथम हिस्से में भारतीय तिरंगा और उसके सफेद हिस्से में तीन केसरिया सितारे और दूसरा हिस्सा आसमानी नीले रंग में मषाल है । छण्ैण्न्ण्प्ण् के गठन के बाद से ही आज तक छात्र छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा हैं ।
श्री चौकसे ने कहा कि जिला अध्यक्षगण ’’लोकसभा चुनाव ’’को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक बूथ पर महाविघालय स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करे एवं इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी से भी भेंट कर कार्यक्रम में आमंत्रित करे और अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए बेहतर कार्य करे और अपने अपने क्षेत्र से काग्रेस पार्टी को विजयी बनाने के लिए हर सभ्ंाव प्रयास करें । साथ ही अग्निपथ योजना को लेकर स्थानीय स्तर पर इस योजना में हो रही भर्ती आदि को लेकर एवं अग्निवीरो का सम्मान करे उनसे भेंट करे उनको भी कार्यक्रम में शामिल करे ।
एन.एस.यु.आई. के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कार्यालय षिवाजी नगर में प्रातः 10.30 बजे झण्डावंदन के साथ स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ होगा, संकल्प वाचन कर उपस्थित छात्र पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी । इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे भोपाल जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर एवं एन.एस.यू.आई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment