समय रहते पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करना ज़रूरी

 

खबर नेशन /Khabar Nation

 

इंदौर। प्रदूषण की समस्या को लेकर हम समय रहते न चेते तो भविष्य में बर्बादी का खतरा ही होगा।सबसे उपयोगी ग्रह पृथ्वी को कैसे भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखा जा सके।शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो प्रदूषण और इसके कारण हो रहे जलवायु परिवर्तनों के प्रभाव से मुक्त हो लेकिन आचरण के स्तर पर हम में से अधिसंख्य इसके प्रति चिंता से मुक्त हैं। 

उक्त विचार सोशल वर्कर और पर्यावरण प्रेमी ने इण्डियन सोसायटी ऑफ हिटींग, रेफरीजरेटींग एंड एअरकंडीशनींग इंजीनियर्सस के  (इशरे) इंदौर चेप्टर के द्बारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में संबोधित किया। शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चो ने भाग लिया।प्रतियोगियों ने प्रदूषण साफ सफाई एवं स्वच्छता तथा ट्राफिक से संबंधित अपनी भावनाओं को चित्रों द्बारा उकेरा। इशरे अध्यक्ष संदीप बेलसरे ने बच्चों को पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त की बारे मे जानकारी दी। महिला प्रकोष्ठ की नीना पंड्या तथा प्रेरणा बेलसरे ने विज्ञान के सिद्धांतों को मॉडल के द्वारा बच्चों को समझाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज सोलंकी  तथा  इशरे पदाधिकारियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। अध्यक्ष संदीप बेलसरे ने आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन करने का वचन दिया। यह प्रतियोगिता अन्य स्कूलों में आयोजित की जाएगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment