रेशम की दीवाली विभाग की नमक हलाली

 

 खबर नेशन /Khabar Nation

हम जिस विभाग का नमक खा रहे हैं कम से कम उसके प्रति नमक हलाली तो रखें । मध्यप्रदेश के रेशम विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस विचार को देखते ही देखते अपना लिया । विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सिल्क फेडेरेशन से ना सिर्फ उत्पाद ही खरीदें बल्कि विभाग के ब्रांड एम्बेसडर भी बन गये ।
रेशम संचालनालय आयुक्त कवींद्र क्रियावत ने विभाग का आयुक्त बनने के बाद इस परिकल्पना को लेकर जब विभाग को दिशा निर्देश दिए तो विभाग का हर अधिकारी कर्मचारी शिद्दत से काम में जुट गया ।
इस बारे में आयुक्त ने विभाग में अर्द्ध शासकीय पत्र भी जारी किया था। पत्र में कलेक्टर से स्टाल लगाने रिक्वेस्ट करें । खुद भी सिल्क के कपड़े पहने और उपहार दें । साथ ही अपने मित्रों और परिजनों से भी खरीदने का आग्रह करें ।
इस बारे में रेशम आयुक्त कवींद्र क्रियावत ने बताया कि सिल्क फेडेरेशन के पास लगभग बीस करोड़ रुपए का फिनिश्ड उत्पाद था । इस प्रयास से विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक ने जो उत्पाद खरीदें उनकी कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपए है । उन्होंने कहा कि मकसद सिर्फ इतना ही था कि जहां हम काम कर रहे हैं वहां की तारीफ करें बुराई नहीं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment