भाजपा प्रवक्ता ने सादगी से मनाया जन्मदिन इंदौर में हताहत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि

 

होर्डिंग उतरवाए, कार्यकर्ताओं से कहा नहीं मनाएं जश्न

खबर नेशन / Khabar Nation  

भोपाल। एक अप्रैल को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने अपने जन्मदिन को पूरी सादगी के साथ सेवाकार्य करते हुए मनाया। इंदौर में हुए भीषण हादसे के बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से किसी भी तरह का जश्न और केक काटने की सख्ती से मनाही कर दी थी। कार्यकर्ताओं से फूल, गुलदस्ते और मालाएं भी न लाने की अपील की गई थी। हालांकि इस दौरान उनके सभी समर्थक सुबह निज निवास पर पहुंच गए। जहां सभी ने एक साथ इंदौर हादसे में हताहत हुए लोगों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केसवानी ने सबसे सेवाकार्य करने की अपील की और प्राणियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने की बात कही।


दिन भर चले यह सेवा कार्य :
दिन की शुरुआत केसवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधरोपण कर की। इसके बाद वे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे। इसके बाद दिन भर सेवा कार्यों को दिया। मरघटिया मंदिर में स्थित गौशाला में गायों को चारे की व्यवस्था की गई। पुराने भोपाल में कई जगहों पर गायों के सींग पर रेडियम लगाए गए। शाम को खटलापुरा मंदिर में पहुंचकर मछलियों और पक्षियों को दाना दिया गया। और श्वानों को भोजन कराया गया। इसके पूर्व दोपहर में कई लोगों को भोजन कराया गया। नारियलखेड़ा क्षेत्र में समर्थकों द्वारा भोजन वितरण किया गया।

 
लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999
Share:


Related Articles


Leave a Comment