माननीय, विधायक दिव्यराज सिंह जी से निवेदन करती जनताll

खबर नेशन / Khabar Nation  

मैं कंचन देव दुबे सदस्य वार्ड क्रमांक 8 ग्राम भड़रा का निवासी हूं, कुरैली, चांद, गुरगुदा, भड़रा, नइबस्ती, पमारी, आदि गांव वासियों की ओर से एक निवेदन करना चाहता हूं ,

  1. भंडरा और चांद के बीच प्रस्तावित टमस नदी का पुल भंडरा घाट के सामने ही बनाया जाय। क्योंकि यही एक मात्र स्थान है जिसमे दोनो किनारों पर घाट काफी ऊंचे है।
  2. इस स्थान पर पुल बनाने से दोनो ओर के सभी बड़े गांव एक दूसरे से कनेक्ट हो जायेंगे। जिससे पुल का लाभ स्थानीय निवासियों को मिलेगा।
  3. बौलिया से बरदहा को जोड़ने के लिए पी डब्लू डी सड़क का एक प्रस्ताव जरूर दिलवाएं, जो चांद, भंडरा, नई बस्ती पमारी होकर पटहट के पास इटमा रौली वाली प्रधान मंत्री सड़क से जुड़ जाय।
  4. अभी भंडरा से जीरो बरदहा 8 किमी है फिर यह दूरी 3 km हो जाएगी तथा चांद और गुरगुदा के निवासी नदी नाव द्वारा पार कर भंडरा से वाहन द्वारा अन्य स्थान को जाते हैं। क्योंकि अंतरैला होकर जाने में 30 किमी का फेरा है। दोनो गांव के लोगो की नदी के इस पार उसपार जमीनें है।
  5. यह आठ किमी की दूरी जंगल के किनारे किनारे है जो असुरक्षित है, विशेष कर शाम के बाद इधर से आवागमन बंद हो जाता है लोग पैदल सीधे इटमा pathat होकर जाते हैं।
  6. भंडरा मे आठवी तक की स्कूल है इसके अलावा उपरोक्त किसी गांव में प्राइमरी से ऊपर स्कूल नहीं है। आवागमन की असुविधा और सुनसान रास्ते की वजह से लड़कियों की पढ़ाई बंद कर दी जाती है, सीधी सड़क बन जाने से मात्र 3 किमी इटमा स्कूल और पांच किमी पटेहरा हो जाएगा।
  7. मान्यवर आपके द्वारा प्रस्तावित पटेहरा हॉस्पिटल का भी लाभ इस क्षेत्र की जनता को आसानी से उक्त रोड और पुल बन जाने से मिलने लगेगा।
  8. मान्यवर यह पिछड़ा, बीहड़, जंगली, और गरीब निवासियों का क्षेत्र है, आवाहन की कमी और पंहुच से दूर होने के कारण लंबे समय तक अपराधियों और डाकुओं के आतंक से ग्रसित था अभी भी यह क्षेत्र सुरक्षित नहीं है यहां के निवासी आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं।

मान्यवर आपकी एक सड़क और पुल की सौगात इस क्षेत्र को दे देने से यह क्षेत्र भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेगा। विशेष कर महिलाओं और बच्चियों के हित मे आप  इस और अवश्य ध्यान देंगे।



लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment