मुख्यमंत्री जी, बेटी बचेगी-तभी तो पढ़ेगी, उन्हें दबंगों-अपराधियों से बचाओ

बहन-बेटियों के साथ बढ़ते अपराध से प्रदेश की कानून-व्यवस्था फेल,
गृह मंत्री इस्तीफा दें: संगीता शर्मा

भोपाल  जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा ने दमोह के पथरिया में अनुसूचित जाति जनजाति के हॉस्टल में वॉर्डन एवं उसके पति द्वारा हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया जाने की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश की बेटियो, दलित एवं आदिवासी बहन-बेटियों के साथ की गई शर्मनाक और घोर अपमानजनक घटना है। जहां एक ओर प्रदेश के मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं, वहीं दूसरी और बेटियों के साथ प्रदेश भर में इस तरह की शर्मनाक घटनाएं प्रदेश की बेटियों के साथ हो रहीं शर्मनाक घटनाओं पर बदहाली के आंसू बहा रहा है। मुख्यमंत्री जी बतायें, कहां हैं महिला आयोग और मानव अधिकार आयोग? भाजपा राज में अब तो हद हो गई है, बीते कुछ दिनों से तो बारिश की बाढ़ तरह प्रदेश में जघन्य घटनाओं और अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। मुख्यमंत्री जी आपकी यह बारिश अब केवल चार महीने ही चलेगी, चिंता न करें विधानसभा चुनाव के बाद अपराधी जेल के सींखचों में और आपकी अपराधों की बाढ़ समुद्र के भंवर में समा जायेगी।    
मुख्यमंत्री जी बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। जहाँ मुख्यमंत्री जी करोड़ों रुपये के विज्ञापन लगाकर ख़ुद का चेहरा चमकाने का कार्य कर रहे हैं, यदि इन्ही रुपयों से छात्राओं के लिए स्नानगृह और हॉस्टलों को व्यवथित तरीके से बनवा देते तो इन अनुसूचित जाति जनजाति की बेटियों को शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ता और खुले में नहाना को मजबूर नहीं होना पड़ता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी झूठ का ढ़िढोरा पीट प्रदेश की बहन, बेटियों और भांजियों को केवल वोट बैंक समझते हैं। अब चुनाव को देखते हुए महिलाओं को साधने के लिए एक हज़ार रुपये देने का दांव खेला है अब मध्यप्रदेश की बहने आपके एक हज़ार रुपये के लालच में नहीं आने वाली हैं। मुख्यमंत्री जी अब तो उन्हें सुरक्षा और सम्मान चाहिए, शिवराजसिंह जी 18 सालों से मुख्यमंत्री होने के बावजूद लड़कियों की शासकीय हॉस्टलों में यदि पूरी व्यवस्थाऐं नहीं है, सुरक्षित वातावरण नहीं है तो यह स्थिति आपके लिए बहुत ही शर्मनाक है।
वहीं सुश्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले में स्कूल से लौट रही छात्राओं के साथ आपकी ही पार्टी के नेताओं संबंध रखने वाले व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किये जाने की घटना सामने आती है तो आप फिर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति होगी, आप गंभीरता से समझना ही नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र दतिया में स्कूल से लौट रही दो बहनों में से एक के साथ अपराधियों द्वारा गैंगरेप किया गया! प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है एनसीआरबी के आँकड़े बताते है कि देश में मध्यप्रदेश महिलाओं के साथ अपराध में नंबर एक पर है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करने वाले मुख्यमंत्री और गृहमंत्री बेटियों को सुरक्षा देने में असमर्थ हैं और ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है?
सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटित घटनाओं, प्रदेश की बदहाल स्थिति और ढुलमुल कानून-व्यवस्था के चलते प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। यदि गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को तत्काल उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment